कोलकाता : स्मानवता की सेवा और देवी आद्या की पूजा के लिए समर्पित आउट स्वामी अन्नदा ठाकुर द्वारा स्थापित दक्षिणेश्वर रामकृष्ण संघ (आद्यापीठ) में शनिवार को स्वामी अन्नदा ठाकुर की 133वीं जयंती, 103वें सिद्धोत्सव और मंदिर के 57वें स्थापना दिवस पर 8 हजार गरीबों को वस्त्र और कंबल वितरण किए गए। इसी के साथ सर्व धर्म सभा का भी आयोजन किया गया।
पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर विमान बनर्जी, कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी, मिल्ली अल अमीन कॉलेज की प्रोफेसर बैसाखी बनर्जी, कलकत्ता हाई कोर्ट के दो पूर्व न्यायाधीश श्यामल कुमार सेन और तपन मुखर्जी, कमरहट्टी नगरपालिका के चेयरमैन गोपाल साहा समेत कई विशिष्ट लोगों ने अपने विचार रखे और आद्यापीठ में होने वाले सेवाकार्यों की सराहना की और आद्यापीठ के ट्रस्टी व महासचिव ब्रह्मचारी मुराल भाई के योगदान की भी तारीफ की।
ब्रह्मचारी मुराल भाई ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है, सेवा और शिक्षा का लक्ष्य लेकर आद्यापीठ का विकास और विस्तार हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनके आद्यापीठ में सैकड़ों की संख्या में अनाथ बच्चे, बूढ़े और महिलाएं हैं जिनका अच्छे तरीके से ख्याल रखा जाता है।