कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय में बांग्ला विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र की मौत के सिलसिले में जिन नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें पहली गिरफ्तारी पूर्व छात्र सौरभ चौधरी की हुई थी। बाकी अन्य लोगों से पूछताछ में इस बात की जानकारी मिली है कि छात्र के साथ रैगिंग और उसे निर्वस्त्र कर घुमाने की पूरी योजना किसी और ने नहीं बल्कि खुद सौरभ ने बनाई थी।
पूछताछ में सामने आया है कि जब पीड़ित छात्र छत से नीचे गिरा और उसकी मौत हो गई तब पुलिस को क्या बयान देना है अथवा विश्वविद्यालय प्रबंधन को क्या कुछ करके गुमराह करना है, इसकी भी सारी योजना सौरभ ने ही बनाई थी। उसने विश्वविद्यालय की जनरल बॉडी की मीटिंग बुलाई, उसमें क्या कुछ बयान देना है इसकी योजना बनाई।
मृत छात्र के नाम डायरी में पत्र लिखवाया और मेस स्टाफ से लेकर हर किसी को यह समझाया कि पुलिस से क्या कुछ कहना है। शुक्रवार को कोलकाता पुलिस की टीम ने इस मामले में गिरफ्तार सप्तक कामिला को लेकर विश्वविद्यालय में घटना का री-क्रिएशन किया है। उसी दौरान इस बारे में जानकारी मिली है।