कोलकाता : कलकत्ता हाई कोर्ट के बार काउंसिल की बैठक में शुक्रवार को जमकर हाथापाई हुई है। न्यायाधीशों पर मनमानी और दुर्व्यवहार के आरोपों को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्षी समर्थक अधिवक्ताओं के बीच पहले वाद विवाद शुरू हुआ जो देखते ही देखते हाथापाई तक पहुंच गया।
बार काउंसिल के अध्यक्ष अरुणाभ घोष ने बताया कि सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़े कई अधिवक्ता जजों के खिलाफ उटपटांग बातें कर रहे थे जिसे लेकर विवाद की शुरुआत हुई। उन्होंने कहा कि जिन मामलों में कोर्ट का आदेश राज्य सरकार के खिलाफ आता है उन मामलों से संबद्ध वकीलों को धमकाया जा रहा है। ऐसी चीजें बर्दाश्त से बाहर हैं। बार काउंसिल की बैठक में सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़े कई अधिवक्ताओं ने कुछ जजों के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने की कोशिश की थी जिसे लेकर हंगामे की शुरुआत हुई है।
वहीं दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस यूनियन से जुड़े बार काउंसिल के सचिव विश्वव्रत मल्लिक ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस से जुड़े किसी भी वकील ने कुछ नहीं कहा है। विपक्ष के वकील हंगामा कर रहे थे जिसकी वजह से समस्या हुई है। कोर्ट परिसर में इस तरह के हालात बनने की वजह से चारों तरफ काफी किरकिरी हो रही है।