- अभियुक्तों का नाम हटाए जाने पर अदालत ने जताई नाराजगी
कोलकाता : हावड़ा जिले के बाली के मशहूर पर्यावरणविद तपन दत्त हत्याकांड को लेकर दूसरी चार्जशीट शुक्रवार को न्यायालय में पेश की गई। इसमें उन लोगों के भी नाम हटा दिए गए हैं जिनके नाम पहली चार्जशीट में शामिल थे। इसे लेकर न्यायाधीश ने नाराजगी जाहिर की है। तपन दत्त की पत्नी प्रतिमा ने इस मामले में सीबीआई जांच संबंधी याचिका लगाई है। गुरुवार को इस पर मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव के खंडपीठ में भी सुनवाई हुई थी। प्रतिमा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विकास रंजन भट्टाचार्य पक्ष रख रहे हैं। दूसरी और राज्य सरकार की ओर से दावा किया गया है कि घटना की सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है।
दरअसल 2011 में जब ममता बनर्जी की सरकार आई थी तो उसके कुछ दिनों बाद ही छह मई को तपन दत्त की हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि जलाशय की जमीन को तृणमूल के नेता भर रहे थे जिसका विरोध तपन ने किया था। इसी वजह से उन्हें मौत के घाट उतारा गया था। मृतक की पत्नी ने जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी उनमें से पांच को निचली अदालत साक्ष्यों के अभाव में बरी कर चुकी है। सीआईडी ने शुक्रवार को जो दूसरी चार्जशीट दाखिल की है उसमें बाकी आरोपितों के खिलाफ भी साक्ष्य नहीं होने का दावा कर उनके नाम हटा दिये गये हैं।