श्रावण का दूसरा सोमवार : शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब

हरिद्वार : श्रावण मास के दूसरे सोमवार को तीर्थनगरी के शिवायलों में आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। लोगों ने अपने आराध्य भगवान शिव का बहुविधि पूजन-अर्चन करने के साथ जलाभिषेक किया। तड़के से ही शिवालयों के बाहर जलाभिषेक करने वालों की भारी भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। अल सुबह से आरम्भ हुआ जलाभिषेक का सिलसिला अनवरत जारी रहा।

भगवान शिव के प्रिय मास श्रावण के दूसरे सोमवार को तीर्थनगरी के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। अल सुबह से ही शिवालयों में बाहर जलाभिषेक करने वालों की लम्बी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। सभी प्रमुख शिवालयों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

भगवान शिव की ससुराल कहे जाने वाली उपनगरी कनखल स्थित श्री दक्षेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ रही। इसके अतिरिक्त पौराणिक विल्वकेश्वर महादेव मंदिर, गौरी शंकर, नीलेश्वर, दरिद्रभंजन, दुःखभंजन, तिलभाण्डेश्वर महादेव मंदिर समेत तमाम शिवालयों में भारी भीड़ रही। लोगों ने बहुविधि अपने आराध्य का पूजन-अर्चन व अभिषेक किया।

यह सावन का दूसरा सोमवार था। अमूमन श्रावण मास में चार या पांच सोमवार पड़ते हैं। इस बार मलमास होने के कारण श्रावण की अवधि दो मास की होने के कारण श्रावण के आठ सोमवार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *