कोलकाता : पश्चिम बंगाल में माध्यमिक परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म होने चला है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से मंगलवार को बताया गया है कि आगामी 10 दिनों के भीतर माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा। इससे स्पष्ट है कि अगले हफ्ते तक परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सूत्रों ने बताया है कि नंबर घोषित करने से पहले पांच प्रक्रियाएं पूरी करनी पड़ती हैं जिनमें उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन, नंबर देना, उनका मिलान, दूसरी बार जांच और फिर उसे ऑनलाइन करने की प्रक्रिया। यह सब कुछ लगभग पूरा हो चला है।
उल्लेखनीय है कि गत 23 फरवरी से माध्यमिक की परीक्षा शुरू हुई थी और 4 मार्च को खत्म हुई थी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से पहले ही बता दिया गया था कि मई महीने के मध्य तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे और उसी के मुताबिक अब इसकी प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।