कोलकाता : पश्चिम बंगाल में माध्यमिक परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गयी है। परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की नकल या धांधली ना हो, इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से विशेष तौर पर व्यवस्थाएं की गई है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
परीक्षार्थियों का हौसला बढ़ाने के लिए कोलकाता पुलिस के आयुक्त विनीत गोयल सुबह से ही महानगर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर रहे हैं।
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए अलग से कंट्रोल रूम खोला गया है और हर एक परीक्षा केंद्र पर सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम के जरिए नजर रखी जाएगी। इस साल कुल 6 लाख 98 हजार 724 छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए हैं। मदरसा बोर्ड की भी परीक्षा आज से ही शुरू हुई हाई। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएँ दी हैं।