बर्दवान : माध्यमिक परीक्षार्थी ने परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले परीक्षार्थी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परीक्षार्थी रविवार की सुबह अपने घर में फंदे से लटका मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
बताया गया पूर्व बर्दवान जिले के कटवा थाने के आऊड़िया गांव में विशाल चौधरी अपने मामा के यहां रहता था। उसकी माँ चंद्रिका देवी आंगनबाड़ी में काम करती हैं। चंद्रिका देवी का अपने पति से कोई संबंध नहीं है। विशाल के पिता तन्मय बाबू कटवा में रहते हैं। चंद्रिका देवी अपने बेटे के साथ अपने पिता व भाई के घर रहती है। विशाल औरिया हाई स्कूल का छात्र था।वह माता-पिता की इकलौती संतान था।
रविवार सुबह विशाल का शव घर में फंदे से लटका मिला और बिस्तर पर उसकी इतिहास की किताब खुली पड़ी थी। मृतक के मामा राहुलदेव ने बताया कि वह पढ़ाई में बहुत अच्छा था। नौवीं कक्षा में उसे परीक्षा में 685 अंक मिले थे। टेस्ट में इतिहास में उसने 85 अंक प्राप्त किए थे। लेकिन कुछ दिनों से इतिहास के विषय को लेकर काफी तनाव में था। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह विशाल चाय-बिस्कुट खाकर दूसरी मंजिल पर अपने कमरे में पढ़ने के लिए चला गया। तभी अचानक उसकी माँ दूसरी मंजिल पर चली गई तो चंद्रिका देवी ने अपने लड़के को फंदे से लटका देखा। उन्होंने शोर मचाकर लोगों को बुलाया और दरवाजा तोड़कर उसे निकाल कर अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि माध्यमिक परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।