शांतिपूर्वक मतदान के लिए रविवार को कोलकाता में लागू रहेगी धारा 144

  • केएमसी चुनाव में 950 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे 40.48 लाख मतदाता

कोलकाता : कोलकाता नगर निगम (केएमसी) का मतदान शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए राज्य चुनाव आयोग ने प्रतिबद्धता जताई है। केएमसी चुनाव में 950 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 40.48 लाख से अधिक मतदाता करेंगे।

शुक्रवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दक्षिण 24 परगना के जिलाधिकारी पी उलगानाथन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि रविवार को सुबह 7:30 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। चुनाव को देखते हुए सुबह से मतदान प्रक्रिया संपन्न होने तक पूरे महानगर में धारा 144 लागू रहेगी। मतदान केंद्र से 200 मीटर के दायरे में कहीं भी चार से अधिक लोगों को एकत्रित होने की अनुमति नहीं होगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि 16 बोरो के कुल 144 वार्डों में चुनाव होने हैं। चुनाव मैदान में 950 उम्मीदवार हैं जिनमें से 378 उम्मीदवार निर्दलीय प्रतिद्वंदिता कर रहे हैं। कुल चार हजार 959 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जबकि 40 लाख 48 हजार 357 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

आठ नंबर बोरो में 69 नंबर वार्ड में और 10 नंबर बोरो के 93 नंबर वार्ड में महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। मतदान के बाद ईवीएम को पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा और 21 दिसंबर को मतगणना होगी। कुल 786 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया है कि मतदान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केंद्रों में हाईकोर्ट के निर्देशानुसार सीसीटीवी कैमरे तो लगाए ही गए हैं। इसके साथ ही राज्य पुलिस और कोलकाता पुलिस मिलकर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। पूरे महानगर के अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 32 एंबुलेंस को रखा जाएगा ताकि आपात स्थिति में लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा सके। कोलकाता में कुल 16 बोरों है और प्रत्येक बोरों में दो एंबुलेंस रहेंगे। चुनाव के लिए 26 हजार मतदान कर्मियों की नियुक्ति हुई है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासन तत्पर है।

कोरोना संक्रमण के बीच सुरक्षित तरीके से मतदाताओं को मतदान केंद्र के अंदर ले जाने के लिए चार हजार स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति हुई है और चार हजार 400 थर्मल गन खरीदे गए हैं। इनका इस्तेमाल स्वास्थ्य कर्मी लोगों के शरीर का तापमान मापने के लिए करेंगे। इसके अलावा अतिरिक्त ग्लब्स और सैनिटाइजर की भी व्यवस्था है। महानगर में 50 महत्वपूर्ण जगहों पर नाका चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि केएमसी चुनाव के लिए प्रचार का शोर शुक्रवार की शाम थम गया। अब रविवार को होने वाले मतदान का इंतजार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *