कोलकाता : आरजी कर कांड के विरोध में पश्चिम बंगाल छात्र समाज के आह्वान पर आगामी 27 अगस्त को बुलाए गए नवान्न अभियान के दिन प्रदेश सचिवालय नवान्न और आसपास के इलाकों को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया जाएगा। प्रदेश सचिवालय नवान्न में मंत्री, नौकरशाह और मुख्यमंत्री का भी कार्यालय है। स्वाभाविक रूप से यहां सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार, 27 अगस्त को प्रदेश सचिवालय नवान्न और आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कानून व्यवस्था से कोई खिलवाड़ ना हो। सूत्रों के अनुसार उस दिन नवान्न की सुरक्षा में आईजी और डीआईजी रैंक के 21 अधिकारी तैनात रहेंगे। इसके अलावा 13 एसपी या डीसी रैंक के अधिकारी मौजूद रहेंगे। साथ ही एडीसीपी या एसपी रैंक के 15 अधिकारियों को भी नवान्न एवं आसपास के इलाकों में तैनात किया जाएगा। साथ ही 22 एसीपी या डिप्टी एसीपी रैंक के अधिकारियों और 26 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों के साथ दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी नवान्न और आसपास के इलाकों में कानून व्यवस्था की स्थिति संभालेंगे।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को कोलकाता प्रेस क्लब में तीन युवाओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि उन्होंने 27 अगस्त को नवान्न अभियान का आह्वान किया है। इनमे रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय में मास्टर डिग्री के छात्र प्रबीर दास, कल्याणी विश्वविद्यालय में बीए के छात्र शुभंकर हलदर और मैकआउट में एमबीए के छात्र सायन लाहिड़ी शामिल हैं।
उनके मुताबिक 27 अगस्त को भले ही यह अभियान छात्र समाज के बैनर तले बुलाया गया हो, लेकिन वे चाहते हैं कि हर वर्ग के लोग इसमें शामिल हों।