कोलकाता : कलकत्ता हाई कोर्ट में पंचायत चुनाव में हिंसा से संबंधित इतने मामले लंबित हो गए हैं कि मुख्य न्यायाधीश टी. एस. शिवगणनम ने इसे लेकर गुरुवार को नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि इतने मामले आ गए हैं जिनकी अगर सुनवाई अगर करने लगूं तो अगला पंचायत चुनाव आ जाएगा लेकिन मामले खत्म नहीं होंगे।
दरअसल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी, वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, अधिवक्ता प्रियंका टिबेरेवाल, माकपा के जयदीप मुखर्जी सहित कई अन्य अधिवक्ताओं ने हाई कोर्ट में पंचायत चुनाव से संबंधित 26 से अधिक मामले दायर किए हैं।
इन याचिकाओं की प्रकृति देखने के बाद मुख्य न्यायाधीश ने इनमें से महज चार मामलों को स्वीकार किया है और इनकी सुनवाई के साथ बाकी सभी को जोड़ने का निर्देश दे दिया है।