कोलकाता : हिन्दी पत्रकारिता में इतिहास रचनेवाले “रविवार” के पूर्व संपादक और दूरदर्शन के पहले लोकप्रिय समाचार कार्यक्रम “आज तक” के प्रस्तोता दिवंगत सुरेन्द्र प्रताप सिंह की 76वीं जयंती के अवसर पर 4 दिसम्बर को राजस्थान सूचना केन्द्र, कोलकाता में तीन बजे से “सुरेन्द्र प्रताप सिंह की पत्रकारिता का महत्व “विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।
टाइम्स ऑफ इंडिया, द टेलीग्राफ कलकत्ता के पूर्व संपादक उत्तम सेनगुप्ता इस संगोष्ठी की अध्यक्षता करेंगे।
पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज की मीडिया प्रभारी श्रेया जायसवाल ने बताया कि ‘’आज तक”, कलकत्ता की पहली प्रतिनिधि सुदेष्ना बसु प्रधान अतिथि होंगी। पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज के प्रधान संरक्षक पूर्व सांसद मोहम्मद सलीम, वरिष्ठ पत्रकार और एस पी सिंह के छोटे भाई सत्येन्द्र प्रताप सिंह,
द टेलीग्राफ कलकत्ता की पत्रकार सुदेष्ना राय और ‘गणशक्ति ‘के पूर्व संपादक देवाशीष चक्रवर्ती इसमें वक्ता होंगे।
विश्वम्भर नेवर (छपते छपते, ताजा टी वी के संपादक), कौशल किशोर त्रिवेदी (संपादक, प्रभात खबर कोलकाता), विनीत शर्मा (संपादक, राजस्थान पत्रिका कोलकाता), युवा संपादक देवजानी चौबे (विशिष्ट अतिथि) होंगी।