West Bengal : गोघाट में एक ही परिवार के 3 लोगों के शव मिलने से सनसनी

हुगली : हुगली जिले के गोघाट में बेंगाई ग्राम पंचायत के उपशालझार गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों लटका शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। गुरुवार सुबह पड़ोसियों ने उनके शवों को खटाल में लटका हुआ देखा। स्थानीय लोगों ने गोघाट थाने को इसकी सूचना दी। पुलिस ने तीनों को फंदे से उतारकर स्थानीय अस्पताल भेजा। वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के नाम अनिमा नंदी (71), काशीनाथ नंदी (55) और ममता नंदी (47) हैं। हुगली जिला पुलिस(ग्रामीण) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्णु रॉय ने कहा कि पड़ोसियों का दावा है कि नंदी परिवार के सदस्य मानसिक अवसाद से पीड़ित थे। प्रारंभिक तौर पर यह माना गया कि उन्होंने आत्महत्या की। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक मौत का कारण बताना संभव नहीं है।

हालांकि नंदी परिवार के पड़ोसियों का दावा है कि काशीनाथ नंदी के 21 वर्षीय बेटे शांतनु ने भी आठ महीने पहले आत्महत्या कर ली थी। वह एक मेडिकल छात्र था। तब से पूरा परिवार मानसिक रूप से तबाह हो गया था। उन्होंने पड़ोसियों और रिश्तेदारों से बातचीत भी कम कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *