केके की मौत पर दिलीप घोष का सनसनीखेज बयान : कहा, साजिश के तहत मार डाला

कोलकाता : जाने-माने बालीवुड सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ ऊर्फ केके की कोलकाता में हुई आकस्मिक मौत को लेकर उनका कंसर्ट आयोजित करने वालों पर पहले से ही तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। अब भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि केके को साजिश के तहत मारा गया है, यह हत्या है। राज्य सरकार ने अपराध बोध की वजह से उन्हें गन सैल्यूट दिया है।

दिलीप घोष गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने राज्य प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि एक आदमी की हत्या की गई है। अमित शाह ने कहा था बंगाल जाने पर हत्या हो सकती है, बंगाल आकर उस शख्स की बिना वजह मौत हो गई। यह कॉलेज का कार्यक्रम नहीं, यह तृणमूल पार्टी का कार्यक्रम था। उन्होंने लोगों को इकट्ठा किया। यह नेताओं द्वारा आयोजित किया गया। उन्होंने बलपूर्वक एक के बाद एक गीत गवाए। केके परेशान थे, वहां से निकलना चाहते थे। साजिश के तहत उन्हें मारा गया। यह हत्या है।”

उल्लेखनीय है कि सिंगर केके मंगलवार की रात कोलकाता में एक कॉलेज की तरफ से आयोजित फंक्शन में परफ़ॉर्म कर रहे थे। कार्यक्रम समाप्त कर होटल लौटने के बाद वे अस्वस्थ हो गए। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *