देश-दुनिया के इतिहास में 02 सितंबर की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। यह तारीख बैंकिंग क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांति के तौर पर भी जानी जाती है। इसे इस तरह समझिए-“02 सितंबर को हमारा बैंक सुबह नौ बजे खुलेगा और कभी बंद नहीं होगा।”
न्यूयॉर्क की सड़कों पर जब लोगों ने इस विज्ञापन को देखा तो चकित रह गए। सोचने लगे कि क्या केमिकल बैंक 24 घंटे खुला रहेगा? लेकिन बात ये नहीं थी।
दरअसल, केमिकल बैंक ने दुनिया की पहली एटीएम की शुरुआत की थी। यह उसी एटीएम का विज्ञापन था। इस बैंक ने 1969 में इसी तारीख को दुनिया के पहली एटीएम की शुरुआत की थी। इसे न्यूयॉर्क के रॉकविल सेंटर में लगाया गया था।
केमिकल बैंक की ये एटीएम इतनी सफल हुई कि इसे बनाने वाली कंपनी डॉक्यूटेल ने अगले पांच साल में 70 प्रतिशत एटीएम मार्केट पर कब्जा कर लिया। इस एटीएम को डोन वेत्जेल ने बनाया था। 1973 में वेत्जेल को इसका पेटेंट भी मिला।