इतिहास के पन्नों में 17 सितम्बरः विमान हादसे में पहली मौत की गवाह है यह तारीख

देश-दुनिया के इतिहास में 17 सितंबर की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। यह तारीख दुनिया के पहले विमान हादसे की भी गवाह है। दरअसल वर्ष 1903 में राइट ब्रदर्स ने दुनिया के सामने पहला विमान पेश किया था। इसी साल दिसंबर में इसके सफल ट्रायल के साथ ही राइट ब्रदर्स पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो गए। वह अलग-अलग जगहों पर जाकर अपने विमान का प्रदर्शन करने लगे। साथ ही उसमें सुधार करते रहे।

पांच साल बाद 1908 में यूएस आर्मी सिग्नल कॉर्प्स ने 2-सीटर ऑब्जर्वेशन एयरक्राफ्ट के लिए टेंडर निकाला। कहा गया कि जो विमान आर्मी की जरूरतों पर खरा उतरेगा उसे आर्मी अपने कामकाज में इस्तेमाल करेगी। राइट ब्रदर्स ने भी अपने विमान को यूएस आर्मी के सामने पेश किया।

17 सितंबर, 1908 को वर्जीनिया में राइट ब्रदर्स के बनाए विमान का ट्रायल हो रहा था। इस विमान को ओर्विल राइट उड़ा रहे थे और लेफ्टिनेंट थॉमस सेल्फ्रिज उनके साथ बैठे थे, लेकिन हवा में ही विमान में कुछ खराबी आई और करीब 75 फीट की ऊंचाई से विमान जमीन पर आ गिरा। हादसे में थॉमस को गंभीर चोट आई और उन्हें बेहोशी की हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया। रात में ऑपरेशन के दौरान ही थॉमस की मौत हो गई। किसी विमान हादसे में हुई ये पहली मौत थी।

Advertisement
Advertisement

यह तारीख ऑक्युपाई वॉल स्ट्रीट आंदोलन के लिए भी इतिहास में दर्ज है। पूंजीवाद के विरोध में यह आंदोलन 2011 में न्यूयॉर्क के जुकोट्टी पार्क से शुरू हुआ। धीरे-धीरे यूरोप के देशों से होता हुआ दुनिया के 82 देशों में पहुंच गया। आंदोलन करने वाले ज्यादातर बेरोजगार लोग थे। यह वो लोग थे जिनका रोजगार 2008 की वैश्विक मंदी ने छीन लिया था। यूरोप के कुछ देशों में कर्ज का संकट गहरा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *