कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले में राशन वितरण भ्रष्टाचार के सिलसिले में छापेमारी करने पहुंचे ईडी अधिकारियों पर हमले को लेकर सियासी तूफान नहीं थम रहा। भाजपा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर शाहजहां शेख को छिपाने में मदद करने का आरोप लगाया है।
पार्टी के उत्तर बंगाल के प्रभारी और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा है कि शाहजहां एक आतंकवादी है और उसे छिपाने में ममता बनर्जी ने मदद की है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने लिखा, “कोई कैसे उम्मीद कर सकता है कि पश्चिम बंगाल पुलिस शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लेगी, जबकि पश्चिम बंगाल की गृह मंत्री ममता बनर्जी उसकी हितैषी हैं?
इस वीडियो (2019) में ममता को उसके आपराधिक इतिहास का बचाव करते हुए देखा जा सकता है, यह आरोप लगाते हुए कि शेख को मुस्लिम होने के कारण निशाना बनाया गया है। यदि शाहजहां अभी भी फरार है तो इसका कारण यह है कि ममता बनर्जी के प्रशासन ने यह जानते हुए भी कि वह शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है, उसे एक सुरक्षित आश्रय प्रदान किया है। ममता को एक आतंकवादी की रक्षा करना बंद करना चाहिए और तुरंत उसकी गिरफ्तारी का आदेश देना चाहिए।”