सौगत की चेतावनी पर शमीक का पलटवार, कहा- तृणमूल के खिलाफ बढ़ रहा जनता का गुस्सा

कोलकाता : तृणमूल नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले सामने आने के बाद से असहज महसूस कर रहे तृणमूल सांसद सौगत रॉय की चेतावनी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है।

शनिवार को भाजपा नेता शमीक भट्टाचार्य ने कहा कि इस समय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के खिलाफ जनता का गुस्सा इतना तेज है कि एक निम्न मध्यम वर्गीय परिवार की गृहिणी एक मंत्री (पार्थ चटर्जी) पर जूता फेंक रही है। अब लोग उन्हें देखकर कह रहे हैं, चोर की माँ की बड़ी आवाज। मैं इस पर बहस नहीं करना चाहता। उन्होंने कहा कि सौगत रॉय एक अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं। उनकी प्रतिभा पर कोई सवाल नहीं उठाता। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर में जितनी बार पार्टियां बदली हैं, पद बदले हैं, पिछले सात दिनों में उन्होंने अपने भाषण के लहजे को लगभग उतनी ही बार बदला है।

तृणमूल नेताओं को चोर कहे जाने पर देख लेने की सौगत राय की धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए शमीक कहा कि तृणमूल कांग्रेस कभी भी एक राजनीतिक दल नहीं रहा है, जैसा हमने सोचा था। क्योंकि इस राजनीतिक दल का कोई विरोध नहीं कर सकता। अगर कोई तृणमूल के खिलाफ बयान देता है, तो तृणमूल कांग्रेस से बच नहीं सकता।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों तृणमूल सांसद सौगत राय ने एक जनसभा में कहा था कि तृणमूल के 98 फीसदी लोग ईमानदार हैं। अगर दो प्रतिशत भ्रष्ट हैं, तो हम उन्हें निकाल देंगे। सीपीएम, भाजपा हमें चोर बताकर चिढ़ाएगी तो तृणमूल के कार्यकर्ता चुप नहीं रहेंगे। हम खड़े हुए तो उन्हें इलाका छोड़ना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *