ईडी पूछताछ में शांतनु ने स्वीकारा : प्रभावशाली लोगों के निर्देश पर किया सब कुछ, 20 बैंक अकाउंट फ्रीज

कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में ईडी हिरासत में मौजूद तृणमूल नेता शांतनु बनर्जी ने स्वीकार किया है कि उसने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के निर्देश पर भ्रष्टाचार किया है। शुक्रवार को ईडी ने कोर्ट में यह जानकारी दी है। केंद्रीय एजेंसी ने बताया है कि शांतनु को शीर्ष नेताओं से भ्रष्टाचार की योजना को लागू करने की जिम्मेवारी मिली थी। नेतृत्व की ओर से कुंतल को जिम्मेवारी दी जाती थी और वहां से बाकी सभी लोगों को टारगेट मिलता था जिसे पूरा किया जाना था।

केंद्रीय एजेंसी ने कोर्ट में यह भी बताया है कि शांतनु की पत्नी के अकाउंट में करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ है। 20 बैंक अकाउंट फ्रीज किए गए हैं। इसमें शांतनु की पत्नी के साथ ही उनकी संस्थाओं के नाम पर खोले गए अकाउंट शामिल हैं। फिलहाल इनमें लेनदेन रोक दिए गए हैं। पता चला है कि कम से कम एक करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। रुपये कहां से आए और कहां भेजे गए, इस बारे में पूछताछ हो रही है।

उल्लेखनीय है कि 10 मार्च को शांतनु बनर्जी को ईडी ने गिरफ्तार किया था। उसके बाद से लगातार उससे पूछताछ हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *