कोलकाता : राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार तृणमूल के पूर्व नेता शांतनु बनर्जी को बुधवार कोर्ट में पेश किया गया। केंद्रीय एजेंसी ईडी ने दावा किया है कि नियुक्ति भ्रष्टाचार के कई दस्तावेज शांतनु के घर से मिले हैं। इसके अलावा उसकी संपत्ति आय से कई गुना अधिक है। इस संबंध में शांतनु ने अपने अधिवक्ता प्रतिम भट्टाचार्य के जरिए कोर्ट में बताया है कि मैं क्या इतना बेवकूफ हूं कि नियुक्ति भ्रष्टाचार के दस्तावेज अपने घर में सजा कर रखूंगा? 300 लोगों की नियुक्ति सूची मेरे घर से मिलने के दावे किए जा रहे हैं, यह पूरी तरह से बेबुनियाद है। अपनी संपत्ति के बारे में रुख स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा मोबाइल का कारोबार था। मेरे पास बहुत कुछ था। सड़क से उठकर नेता नहीं बना हूं।