शत्रुघ्न सिन्हा ने दाखिल किया नामांकन

कहा : अगर मैं बाहरी तो प्रधानमंत्री भी वाराणसी में बाहरी

कोलकाता : आसनसोल संसदीय क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को सैकड़ों की संख्या में तृणमूल समर्थकों को साथ लेकर नामांकन दाखिल किया।

रविवार को वह आसनसोल पहुंचे थे जिसके बाद उनके नामांकन की तैयारियां शुरू की गई थीं। सोमवार की दोपहर के समय हूड खुली जीप में सवार होकर वह नामांकन दाखिल करने के लिए निकले। उनके साथ तृणमूल के स्थानीय नेता मौजूद थे। जिन सड़कों से वह गुजर रहे थे वहां उन्हें देखने और स्वागत करने के लिए सैकड़ों की संख्या में तृणमूल के कार्यकर्ताओं के साथ आम लोग भी उपस्थित थे। उनके ऊपर फूल बरसाए गए और रैली निकालकर वह सीधे जिलाअधिकारी दफ्तर पहुंचे जहां अपना नामांकन उन्होंने दाखिल किया।

भाजपा उन पर बाहरी होने का आरोप लगा रही है। इन आरोपों पर भी उन्होंने स्थिति स्पष्ट की। शत्रुघ्न सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर आसनसोल के लिए मैं बाहरी हूं तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लिए बाहरी ही हैं। उन्होंने कहा कि आसनसोल में मेरे बिहार व उत्तर प्रदेश के लाखों लोग रहते हैं। उनके लिए काम करने का सौभाग्य मुझे मिला है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इसके लिए आभार।

उल्लेखनीय है कि रविवार को आसनसोल पहुंचने के बाद उन्होंने फिल्मी स्टाइल में डायलॉग मारते हुए कहा था कि हमारे जो विपक्षी हैं उन्हें मैं कहना चाहता हूं ख़ामोश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *