कोलकाता : पश्चिम बंगाल के आसनसोल संसदीय और बालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना शनिवार की सुबह शुरू हुई। 10:00 बजे दूसरे राउंड की गणना पूरी होने तक आसनसोल संसदीय क्षेत्र में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर दिखी लेकिन इसके बाद तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को लगातार बढ़त मिलनी शुरू हुई। चौथे राउण्ड तक की गणना के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल से 40 हजार से ज़्यादा वोटों से बढ़त बना ली थी।
पहले राउण्ड में तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्र पॉल से तीन हजार वोटों से आगे चल रहे थे। यहां की छह विधानसभा सीटों में से तीन पर भाजपा और बाकी तीन पर तृणमूल आगे चल रही थी। बालीगंज विधानसभा सीट पर तृणमूल के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो को माकपा उम्मीदवार सायरा शाह हलीम से कड़ी टक्कर मिल रही है। बाबुल क़रीब 7 हजार वोटों से आगे चल रहे थे। यहाँ कांग्रेस तीसरे और बीजेपी उम्मीदवार केया घोष चौथे नम्बर पर चल रही हैं।