कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में जहां तृणमूल नेता शेख शाहजहां के खिलाफ स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट रहा है, वहीं उसने ईडी दफ्तर में हाजिर होने के लिए शर्त रखी है। आज (सोमवार) को बारासात कोर्ट में उसकी जमानत की अर्जी पर सुनवाई हो रही थी।
इस दौरान उसने अपने अधिवक्ता के जरिए न्यायालय में कहा कि अगर ईडी उन्हें गिरफ्तार नहीं करने का भरोसा दे तो वह पूछताछ में हाजिर हो सकते हैं। ईडी ने उसे पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए आज तक की समय सीमा दी थी। यह तीसरा समन था जिसे उसने दरकिनार किया है।
न्यायाधीश ने पूछा कि आखिर वह ईडी दफ्तर में हाजिर क्यों नहीं हो रहा है, तो उसके अधिवक्ता ने कहा कि उसके खिलाफ ईडी ने विदेश में रुपये भेजने और कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जबकि इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
उन्हें अग्रिम जमानत भी नहीं मिल रही, गिरफ्तारी का डर है इसलिए हाजिर नहीं हो रहे हैं। हालांकि ईडी ने इस पर नाराजगी जताई और कहा कि शेख शाहजहां कई साजिशों का हिस्सा है, उसे राहत नहीं दी जा सकती। कोर्ट ने शाहजहाँ की अग्रिम जमानत की याचिका ख़ारिज कर दी है।