कोलकाता : तृणमूल के बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के चार दिन बाद शिकायतकर्ता शिवठाकुर मंडल को तलब किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को उस शिकायत पर उनका बयान दर्ज किया जा सकता है। शिवठाकुर ने भी पुष्टि की है कि पुलिस ने उन्हें तलब किया है। बीरभूम के बालिजुरी पंचायत के मेजे गांव के रहने वाले शिवठाकुर ने पिछले सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि अनुब्रत ने 2021 में उनका गला घोंटने की कोशिश की थी। उस शिकायत के आधार पर न्यायाधीश ने अनुब्रत मंडल को सात दिनों तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया। अनुब्रत अब दुबराजपुर थाने में हैं। उस घटना के चार दिन बाद पुलिस ने गुरुवार को शिवठाकुर को तलब किया। शिवठाकुर ने कहा पुलिस ने मुझे आज बुलाया है, लेकिन मुझे नहीं पता कि किसलिए बुलाया गया है।