बैरकपुर : खड़दह से तृणमूल उम्मीदवार शोभनदेव चटर्जी ने अपनी जीत को खड़दह की जनता को समर्पित किया है। मंगलवार की सुबह मतगणना की शुरुआत से ही शोभनदेव चटर्जी लीड कर रहे थे और अंत में उन्होंने अपने विरोधी भाजपा उम्मीदवार जय साहा के खिलाफ 93,832 मतों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। तृणमूल के शोभनदेव चटर्जी को 1,14,086 वोट, भाजपा प्रत्याशी जय साहा को 20,254 और सीपीआईएम प्रत्याशी देवज्योति दास को 16,110 मत मिले। जीत के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए शोभनदेव ने कहा कि पूरा दमदम-बैरकपुर जिला उनकी जीत के लिए समर्थन में था। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने इस चुनाव के लिए जिस तरह से सहयोग किया, उसके लिए वे आभारी हैं। वहीं चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उन्होंने लोगों को विजय जुलूस न निकालने और जबरन किसी को अबीर न लगाने की सलाह दी। खड़दह के विकास पर उन्होंने कहा कि यहां की सबसे बड़ी समस्या जल जमाव की है। इसलिए पानी निकासी की व्यवस्था पर उनका ध्यान रहेगा। इसके बाद ओवरब्रिज को लेकर सोचने की बात भी उन्होंने कही। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में भाजपा के खिलाफ लड़ाई करने की क्षमता केवल तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी में है। साल 2024 के चुनाव में देश में ममता विरोधियों के बीच सबसे बड़ा चेहरा होंगी।