जलपाईगुड़ी : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उत्तर बंगाल दौरे से पहले बानरहाट ब्लॉक के रियाबारी चाय बागान के श्रमिकों को झटका लगा है। रियाबारी चाय बागान प्रबंधक ने बागान को बंद कर दिया है। जिससे 1,500 श्रमिक बेरोजगार हो गए है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह श्रमिक रोज की तरह चाय बागान में काम करने गये तो देखा कि बागान प्रबंधन का कोई अधिकारी नहीं है। इसके बाद उन्हें पता चला कि बाग का प्रबंधन अधिकारी बागान छोड़कर चले गए है। इस संबंध में बागान अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
इस पर ट्रेड यूनियन की तरफ से कहा गया कि बागान के बकाया, पीएफ को लेकर कोई समस्या नहीं थी। लेकिन एक सप्ताह से मालिक श्रमिकों को आठ घंटे काम करने को कह रहे थे। श्रमिकों ने मालिक के नये नियमों को स्वीकार नहीं करना चाहते थे। जिसे लेकर उपश्रमायुक्त कार्यालय में एक वृहद बैठक हुई थी। फिर भी बागान में काम सामान्य रूप से चल रहा था।
गुरुवार रात अचानक बागान प्रबंधक बिना किसी सूचना के बागान छोड़कर चले गए। बागान बंद करने को लेकर बागान के प्रबंधक को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। जिससे 1,500 श्रमिक बेरोजगार हो गए है।