West Bengal : मालदह में शूटआउट, टोटो चालक को लगी गोली

मालदह : मालदह जिले के मोजमपुर इलाके में रविवार रात दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी की घटना में एक टोटो चालक घायल हो गया। उसे गोली लगी है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। अपराधियों की तलाश की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घायल टोटो चालक का नाम आमिर शेख है। वह कालियाचक थाना अंतर्गत गोलापगंज ग्राम पंचायत के पीरपाड़ा का निवासी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात को आमिर बाजार से आम खरीदकर घर लौट रहा था। वह टोटो लेकर कालियाचक की ओर जा रहा था। उसी दौरान मोजमपुर स्टैंड के ठीक सामने स्टेट हाइवे पर दो गुटों के बीच फायरिंग हो रही थी। इसी दौरान बदमाशों की ओर से चलाई गई गोलियां उसे लगीं। टोटो का आगे का शीशा टूट गया और गोली सीधे आमिर शेख के सीने में जा लगीं। वह तुरंत गिर पड़ा। उसी हालत में उसने किसी तरह घर फोन कर घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी।

आनन-फानन में उसे पहले सीलमपुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे वहां से मालदह मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, उसके परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार उसकी हालत गंभीर है। घटना को लेकर आमिर के परिजन काफी चिंतित हैं। आमिर के भतीजे साहिल शेख ने कहा, “उसके चाचा के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। वह परिवार में कमाने वाला अकेला व्यक्ति है। हम मांग करते हैं कि जिसने भी उसे गोली मारी है, उसे सजा मिले।” घटना के बाद परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *