कोलकाता: विश्वकवि रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा रचित ‘काबुलीवाला’ पर बनी शॉर्ट फिल्म हाल ही में यूट्यूब चैनल पर जारी कर दी गई। गुरुवार को न्यू टाउन के सिस्टर निवेदिता युनिवर्सिटी के सेमिनार हॉल में फिल्म काबुलीवाला की स्क्रीनिंग की गई।
इस फ़िल्म का निर्देशन डॉ. बी डी मुखर्जी और पीयूष चटर्जी ने किया है। बी डी मुखर्जी ने ही फिल्म में काबुलीवाला का किरदार निभाया है, वहीं मिनी की भूमिका में नजर आ रही हैं 6 साल की बिहान चटर्जी। स्क्रीनिंग के बाद दोनों की भूमिका को सराहा गया।
इस फ़िल्म के माध्यम से विभिन्न धर्मों और मानवीय प्रेम को अभिव्यक्त किया गया है। एक काबुलीवाला और 6 साल की बच्ची मिनी के माध्यम से पिता-पुत्री के मर्मस्पर्शी संबंध को दिखाया गया है, जो कि दर्शकों के दिलों को मर्म कर रहा है।