नंदीग्राम : राज्य में विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र नंदीग्राम में भारतीय जनता पार्टी के ”कृषि बचाओ, किसान बचाओ” कार्यक्रम के दौरान राज्य के किसानों के लिए पांच लाख रुपये तक का कर्ज माफ किये जाने की मांग की। शुभेंदु ने कहा कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने किसानों के पांच लाख रुपये तक का कर्जा माफ कर दिया है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने किसानों के तीन लाख रुपये तक का कर्जा माफ कर दिया है। पश्चिम बंगाल सरकार को भी किसानों के पांच लाख रुपये तक का कर्जा माफ करना पड़ेगा।
शुभेन्दु अधिकारी ने आगे कहा कि राज्य की छोटी-बड़ी नौकरियों में बड़ी धांधली हुई है। सबका कच्चा चिट्ठा उनके पास है। विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि नंदीग्राम दो नंबर ब्लॉक से गंदगी कैसे साफ करना है, वे अच्छी तरह जानते हैं। तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ सबको मिलकर लड़ना होगा।
इस लड़ाई में मैं आगे रहूंगा लेकिन आप सब को मेरे पीछे रहना होगा। हो सकता है पुलिस आपको झूठे मामले में फंसा देगी। आप पर तरह तरह के अत्याचार करेगी लेकिन फिर भी आपको घबराना नहीं होगा। शुभेंदु ने कहा कि मैंने लाखों तिरपाल वितरित किए हैं लेकिन उल्टे मुझ पर ही आरोप लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब वे राज्य मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नॉन-एमएलए मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि कंपार्टमेंटल मुख्यमंत्री कहेंगे।