कोलकाता : पश्चिम बंगाल के नदिया जिला अंतर्गत रानाघाट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगन्नाथ सरकार पर शनिवार देर शाम ‘द कश्मीर फाइल्स’ देख कर लौटते समय हुई कथित बमबारी को लेकर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य प्रशासन पर सवाल खड़े किये हैं। अधिकारी ने कहा है कि राज्य में कानून-व्यवस्था न के बराबर है और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, बेकाबू हिंसा कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार पर नदिया जिले के रानाघाट थाना अंतर्गत सिमुलतला के पास हमला किया गया। वह इसी रानाघाट संसदीय क्षेत्र से सांसद है। समझा जा सकता है कि अगर सांसद पर इस तरह के हमले हो सकते हैं तो आम लोगों की क्या दुर्दशा होगी।’’
उन्होंने आगे आश्चर्य जताया कि जब राज्य प्रशासन पार्षदों, विधायकों और सांसदों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सक्षम नहीं है तो आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जा सकती है। उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘’हरिनघाटा में सांसद पर हमला पश्चिम बंगाल में निर्वाचित प्रतिनिधियों को निशाना बनाने की सत्तारूढ़ पार्टी के प्रवृत्ति का ताजा उदाहरण है। आम जनता राज्य प्रशासन पर कैसे भरोसा करेगी जो पार्षदों, विधायकों और सांसदों की सुरक्षा भी सुनिश्चित नहीं कर सकती है?”
इससे पहले शनिवार को पश्चिम बंगाल के रानाघाट से भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने आरोप लगाया था कि जब वह नदिया जिले में फिल्म ”द कश्मीर फाइल्स” देखकर लौट रहे थे तब उनकी कार पर बम फेंका गया।
जगन्नाथ सरकार ने कहा, “मैं ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखकर लौट रहा था। वापस जाते समय मेरी कार पर एक बम फेंका गया, हम उससे (बम) बाल-बाल बच गए।” भाजपा सांसद ने दावा किया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है और लोकतंत्र को बचाने के लिए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए।
The attack on the Ranaghat MP is an addition to the latest trend of targeting Elected Representatives in WB.
How would the general public rely on the State Administration which can't even ensure security of Councillors, MLAs & MPs?@jdhankhar1 @HomeBengal @HMOIndia— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) March 20, 2022
The bombs were hurled at the car of @BJP4Bengal MP from Ranaghat Loksabha @mp_jagannath last night.
The attack on an MP exposes the vindictive politics of @AITCofficial & @MamataOfficial.
The goons are patronised by @WBPolice.
I urge upon Hon. @jdhankhar1 ji to look into it.— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) March 20, 2022