केंद्रीय योजनाओं में भ्रष्टाचार को लेकर शुभेंदु ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

Suvendu Adhikari File Pic

कोलकाता : कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय योजनाओं में भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने पश्चिम बंगाल में केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की है।

राजनीतिक अटकलें लगायी जा रही हैं कि बंगाल में केंद्रीय एजेंसियों की सक्रियता को लेकर बैठक में बात हुई है। इस बीच शुभेंदु अधिकारी का इस तरह का आरोप राज्य में भाजपा और ममता के बीच तल्खी जारी रहने का संकेत है। अधिकारी ने अपने पत्र में लिखा है कि केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गई पश्चिम बंगाल में विभिन्न केंद्रीय परियोजनाओं विशेष रूप से मनरेगा, आवास योजना, ग्राम सड़क योजना आदि में प्रतिदिन भ्रष्टाचार हो रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि लोक कल्याण की इन योजनाओं के माध्यम से बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और धन का हेरफेर किया जा रहा है। मनरेगा के तहत उन लोगों का नाम दर्ज कराया गया जो तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं। वे काम भी नहीं करते हैं लेकिन उनके अकाउंट में रुपये चले जाते हैं।

खासतौर पर दक्षिण 24 परगना के कुलतलि विधानसभा क्षेत्र और जयनगर के इलाके का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा है कि मनरेगा के तहत यहां धन आवंटन किया गया जिसके लिए पौधारोपण होना था। फर्जी बिल बनाकर पैसा उठा लिया गया है लेकिन पौधारोपण नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार केंद्र की योजनाओं का नाम बदलकर अपने नाम पर कर रही है ताकि चुनावी लाभ लिया जा सके। केंद्र सरकार को तत्काल इसमें हस्तक्षेप पर कार्रवाई करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *