Kolkata : सीडा व्यापार मेला इलेक्ट्रा 2025 का आयोजन

कोलकाता : प्रदर्शनी के द्वितीय दिवस पर दर्शकों एवं आगंतुकों की अविश्वसनीय भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर अतिथि क्रमशः

91.9 फ्रेंड्स एफ़ एम के ज़िम्मी ट्रेंग्री, विधायक और कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद के सदस्य देवाशीष कुमार (देबा दा), वैश्वानर चटर्जी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कलकत्ता नगर निगम वार्ड 71 की पार्षद पापिया सिंह , वार्ड 71 के तृणमूल अध्यक्ष बबलू सिंह भी मौजूद रहे और व्यवसायियों तथा मेला सहयोगियों का उत्साहवर्द्धन किया।

शुक्रवार को कार्यकारिणी के सदस्य क्रमशः अध्यक्ष आलोक सिंह, उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, सचिव अभिषेक वर्मा, सह सचिव आदित्य विक्रम मोहनका, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, व्यापार मेला समिति के चेयरमैन सत्य प्रकाश साव, उप चेयरमैन हरी प्रपन्न थरड, संजय कुमार सिंघी, मनोज कुमार सिंह, सूर्य प्रकाश तोषनीवाल, अरुण कोठारी, सुनील सिंघी, अविनाश वर्मा, चंद्रेश मेघाणी और कार्यकारिणी के सदस्य क्रमशः जे एन चटर्जी, गोपाल दे, राज किशोर यादव, हरेंद्र कुमार मिश्रा, दीप्ति मोदी, आदित्य अग्रवाल, नारायण पाणिग्रही, बृजेश लढढा, संजय सिंघी, अरविन्द तिवारी बाबा, अशोक बंका, संदीप राठी, महेश दत्तानी व अन्य उपस्थित थे!
सदैव संस्था के किसी भी कार्य के लिए तत्पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं संस्था के हितैषी भाई निलू (सूर्य दीप) बर्मन की उपस्थिति व्यापार मेला को उन्नत स्थान प्राप्त कराया। कनफ़ाडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट ) के नेशनल एग्जीक्यूटिव चेयरमैन सुभाष अग्रवाल, पूर्वी ज़ोन के सचिव सिद्धी जैन, पश्चिम बंगाल चैप्टर अध्यक्ष कुमार अजमेरा एवं कनफ़ाड्रेशन ऑफ़ वेस्ट बंगाल ट्रेडर्स एसोसियंस के अध्यक्ष सुशील पोद्दार, सचिव सी के वर्दराजन, उपाध्यक्ष प्रदीप लुहारीवाला ने भी अपनी उपस्थिति होकर संस्था एवं सभी की गरिमा वृद्धि की। शनिवार को इस प्रदर्शनी का अंतिम दिवस है।

यह सूचना चेयरमैन मीडिया सेल, भूतपूर्व अध्यक्ष अरविन्द तिवारी बाबा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *