नयी दिल्ली : ग्लोबल मार्केट से आज मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार के तीनों सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान दबाव में कारोबार करने के बाद मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर तेजी का माहौल बना हुआ है।
महंगाई के मोर्चे पर राहत मिलने की उम्मीद के कारण पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में उत्साह का माहौल बना रहा। न्यूयॉर्क फेडरल रिजर्व के प्रेसिडेंट जॉन विलियम्स ने बुधवार को अपने बयान में कहा था कि महंगाई के आंकड़े सही दिशा में नजर आ रहे हैं। इस बयान के बाद डाउ जॉन्स में करीब 170 अंक की उछाल दर्ज की गई। इसी तरह एस एंड पी 500 इंडेक्स ने 0.47 प्रतिशत की मजबूती के साथ 4,778.93 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,944.12 अंक के स्तर पर बंद हुआ। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज 0.15 प्रतिशत की मजबूती के साथ 37,751.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजार के विपरीत यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान दबाव में कारोबार करते रहे। एफटीएसई इंडेक्स 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,651.76 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 7,426.08 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर, डीएएक्स इंडेक्स 0.01 प्रतिशत की सांकेतिक बढ़त के साथ 16,689.81 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर तेजी का माहौल बना हुआ है। एशिया के 9 बाजारों में से 8 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। जबकि 1 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में नजर आ रहा है। सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 1,410.87 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,731 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.59 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,198.78 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। निक्केई इंडेक्स ने आज बड़ी छलांग लगाई है। फिलहाल ये सूचकांक 679.91 अंक यानी 1.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 35,121.63 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,520.22 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। हैंग सेंग इंडेक्स फिलहाल 218.67 अंक यानी 1.34 प्रतिशत उछल कर 16,315.95 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,545.94 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,258.99 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स से 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,880.27 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।