सिलीगुड़ी : डॉयरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) के अधिकारियों ने एक बार फिर अंतराष्ट्रीय स्तर सोने की तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। गुरुवार देर रात अधिकारियों ने न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से एक करोड़ रुपये से अधिक के सोने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से 2 किलो 158 ग्राम सोना जब्त किया गया है।
डीआरआई के सूत्रों ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गुवाहाटी हावड़ा स्पेशल ट्रेन के माध्यम से सोने की बड़ी खेप की तस्करी होने वाली है। इसी सूचना के आधार पर गुरुवार को गुवाहाटी-हावड़ा स्पेशल ट्रेन के यात्रियों पर नजर रखी गई थी। चेकिंग के दौरान इस ट्रेन के कोच नंबर 10 के बर्थ नंबर 13 पर बैठे एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके शेख सैफुल रहमान के पास से 2 किलो 158 ग्राम सोना बरामद हुआ। सोने के वैध दस्तावेज न दिखा पाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सोना की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान शेख सैफुल रहमान के रूप में की गई है।