कोलकाता : हावड़ा जिले के आमता में छात्र नेता अनीस खान को कथित तौर पर छत से फेंक कर मौत के घाट उतारे जाने संबंधी घटना में राज्य सरकार की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने सोमवार को चार्जशीट दाखिल किया। इसमें पुलिसकर्मियों पर खान को छत से नीचे फेंकने संबंधी आरोपों को खारिज कर दावा किया गया है कि पुलिस के पहुंचने पर बचने के लिए वह छत से भागने की कोशिश कर रहा था, उसी दौरान गिरने से उसकी मौत हुई है।
अपनी चार्जशीट में एसआईटी ने स्पष्ट किया है कि उसे किसी ने नहीं मारा है बल्कि अपनी गलती से छत से गिरा है। इस चार्जशीट में आमता थाने के प्रभारी देवव्रत चक्रवर्ती, एक एएसआई और एक होमगार्ड तथा दो सिविक वॉलिंटियर का भी नाम दिया गया है। एसआईटी ने अपनी जांच में कहा है कि कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर अनीस खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। उसी संबंध में पूछताछ करने के लिए पुलिस उसके घर गई थी। दूसरी तरफ अनीस खान के पिता ने दावा किया है कि उसके घर आए पुलिसकर्मियों ने उसे मारपीट कर छत से नीचे फेंक दिया था। मामले में एक सिविक वॉलिंटियर और एक होमगार्ड गिरफ्तार भी किए गए हैं। परिवार सीबीआई जाँच की मांग पर अड़ा हुआ है।