बालुरघाट : भारत -बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के (बीएसएफ) के जवानों ने अलग-अलग सेक्टरों में अभियान चलाकर दो महिला एवं चार लोगों को पकड़ा है जिनमें दो बांग्लादेशी भी शामिल है। बीएसएफ ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।
मिली जानकारी के अनुसार, सबसे पहले रायगंज के तहत 61वीं वाहिनी बीएसएफ के जवानों की फील्ड जी टीम ने कार्रवाई कर दो महिलाओं को चार सोने के बिस्किट के साथ पकड़ा जिसे महिलाएं अपने शरीर में छुपाकर हरिपोखर गेट के माध्यम से बांग्लादेश से भारत तस्करी करने की कोशिश कर रही थी। जब्त किए गए सोना का वजन 467.190 ग्राम है जबकि सोने की कीमत 28 करोड़ 73 लाख 218.70 रुपए है। जब्त किए गए सोने के साथ पकड़ी गई महिलाओं को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए हिली थाने को सौंप दिया गया है। वहीं, जलपाईगुड़ी सेक्टर के तहत छठवीं बटालियन बीएसएफ के जवानों ने दो बांग्लादेशी नागरिकों के साथ दो भारतीयों को पकड़ा है। पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ के दौरान, यह पाया गया कि बांग्लादेशी राष्ट्रीय बेहतर आजीविका कमाने के लिए भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। पकड़े गए व्यक्तियों को कानूनी कार्रवाई के लिए जब्त सामानों के साथ मेखलीगंज थाना को सौंप दिया गया है।