कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि गर्मी जस की तस पड़ रही है।
मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को बताया कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है लेकिन अधिकतम तापमान गिरकर 32.3 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है।
पिछले 10 दिन से तापमान 27 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा था। मंगलवार को तापमान में हल्की कमी की वजह से माना जा रहा है कि देर शाम तक गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि क्षेत्रों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।