कोलकाता : पश्चिम बंगाल के चार लोकसभा क्षेत्रों में मंगलवार को सुबह से ही छिटपुट हिंसा के बीच मतदान जारी है। जिले की दोनों लोकसभा सीटों मुर्शिदाबाद और जंगीपुर में सबसे ज्यादा हिंसा हो रही है जबकि मालदा उत्तर और मालदा दक्षिण में लगभग शांतिपूर्वक तरीके से वोटिंग हो रही है। मुर्शिदाबाद लोकसभा सीट के करीमपुर इलाके में सबसे ज्यादा हंगामा हुआ है। जंगीपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार धनंजय घोष को घेर कर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और हाथापाई की कोशिश की। इस पर भाजपा उम्मीदवार ने तृणमूल कार्यकर्ताओं को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी गुंडागर्दी जारी रही, तो कूचबिहार की शीतलकुची घटना की पुनरावृत्ति हो सकती है।
घोष 2021 के विधानसभा चुनावों में शीतलकुची गोलीबारी की घटना का जिक्र कर रहे थे, जब भीड़ को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय बलों द्वारा की गई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई थी।
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता रिजु दत्ता ने कहा कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) कांग्रेस के गुंडों के साथ मिलकर मतदाताओं को डराने की कोशिश कर रही है। जनता ने इसका विरोध किया है। भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि आम लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।