कोलकाता : श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन विनीत कुमार ने शुक्रवार को दावा किया है कि विगत पांच सालों में पोर्ट ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है। 151 साल पुराने पोर्ट ट्रस्ट की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि विगत कई वर्षों से घाटे में रहने वाले संस्थान ने पिछले चार सालों में अपने बेहतर संचालन की वजह से बड़े पैमाने पर वित्तीय लाभ हासिल किया है। वित्त वर्ष 2018-19 में कुल लाभ 65 करोड़ रुपये था जो वित्त वर्ष 2021-22 में बढ़कर 119.51 करोड़ पर पहुंच गया। इसकी वजह से श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट ट्रस्ट पेंशन फंड में 5 हजार करोड़ रुपये की राशि जमा की गई है।
उन्होंने बताया कि हमारे इंपोर्ट एक्सपोर्ट की पूरी प्रक्रिया को डिजिटाइज कर दिया गया है। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट सलूशन भी पूरी तरह से डिजिटल जरिए से उपलब्ध कराया जा रहा है। सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम की शुरुआत की गई है और रियल टाइम कंटेनर ट्रैकिंग सलूशन भी उपलब्ध कराए गए हैं। हित धारकों के बेहतर लाभ के लिए इंटरनेट आधारित लैंड मैनेजमेंट सिस्टम भी शुरू किया गया है। इसके अलावा 24 घंटे सातों दिन उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए केंद्रित मोबाइल एप्लीकेशन भी शुरू किया गया है जिसका नाम है पोर्ट ऐप। उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में इन कार्यों को और बेहतर तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा।