कोलकाता : कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पुख्ता सूचना के आधार पर छापेमारी कर कोलकाता के बाबू घाट इलाके से भारी मात्रा में जाली नोटों के साथ दो तस्करों को धर दबोचा है। इनकी पहचान मोहम्मद रिजवान करीम (28) और जमीरुल (25) के तौर पर हुई है। दोनों ही मालदा जिले के वैष्णवनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
एसटीएफ के उपायुक्त आईपीएस वी. शोलेमन नेशा कुमार ने मंगलवार दोपहर बताया कि सोमवार देर शाम पुख्ता सूचना मिलने के बाद कोलकाता के बाबू घाट इलाके में घेराबंदी की गई थी। दोनों संदिग्ध तस्कर जैसे ही यहां पहुंचे, इन्हें घेर कर हिरासत में ले लिया गया। इनकी तलाशी लेने पर इनके पास से 500 रुपये के 600 जाली नोट बरामद किए गए। असली मुद्रा में इसकी कीमत तीन लाख होती है।
इन्होंने बताया है कि वो जाली नोटों को तस्करी करने के लिए कोलकाता आए थे। उनसे पूछताछ कर उनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 120, 489 बी और 489 सी के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।