कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर में एक परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया गया है। वजह बस इतनी है कि उसने सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लोगों को रंगदारी देने से इनकार किया था। आरोप है कि परिवार से 10 हजार रुपये की रंगदारी मांगी गई थी जिसे देने से इनकार कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही थीं। आरोप है कि दो बार उस परिवार पर हमले की कोशिश हो चुकी है।
इसके अलावा परिवार का बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया था। यहां तक कि जब घर तक रास्ता बनाया जा रहा था तो उसे भी रोक दिया गया। इस परिवार में एक युवक एथलीट है। आरोप है कि पिछले साल उसकी माँ के साथ मारपीट की गई थी और कपड़े फाड़ दिए गए थे। ब्लेड से भी हमला किया गया था। महिला भी जिम्नास्ट है और बच्चों को प्रशिक्षण देती है। आरोप है कि उनके शरीर में आग लगाने की भी कोशिश की गई। गुरुवार को इस मामले में परिवार की ओर से बताया गया है कि थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इस बारे में स्थानीय तृणमूल विधायक फिरदौसी बेगम ने कहा, ‘घटना अगर मेरे संज्ञान में लाया जाएगा तो मैं निश्चित तौर पर इसका समाधान करूंगी। तृणमूल पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं उस बारे में मुझे नहीं पता है, मैं खोज खबर लूंगी।’