दुर्गापुर : प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी की ओर से पिछले हफ़्ते आयोजित बंगाल एक्सीलेंस अवार्ड के आठवें सीजन में विभिन्न कलाकारों, सामाजिक संस्थाओं और प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। दुर्गापुर के सृजनी सभागार में आयोजित इस अवार्ड समारोह में कलाकारों ने अपनी कला से सबको मंत्रमुग्ध किया और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सृजनी सभागार गूंजता रहा।
स्वागत भाषण के दौरान बंगाल एक्सीलेंस अवार्ड कमिटी के चेयरमैन एवं प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी के सेक्रेटरी जनरल संजय सिन्हा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और सम्मान पाने वालों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अक्सर प्रतिभाओं को उचित मंच नहीं मिल पाता है लिहाजा बंगाल एक्सीलेंस अवार्ड के माध्यम से ऐसी प्रतिभाओं को एक प्लेटफॉर्म देने की कोशिश की जा रही है।
समारोह की मुख्य अतिथि दुर्गापुर की मेयर अनिंदिता मुखर्जी ने सभी को बधाई देते हुए आयोजकों के इस प्रयास की प्रशंसा की। जिन प्रतिभाओं एवं विभूतियों को सम्मानित किया गया उनमें लोकप्रिय संथाली अभिनेत्री एवं गायिका डगर टुडू, वरिष्ठ पत्रकार बिप्लब चौधरी, क्लासिकल डांसर सुजीत कर्मकार, डालिया चक्रबर्ती, डॉ. अराफात अली, लोक गायक तुषार खेपा,पत्रकार शर्मिष्ठा बनर्जी आदि शामिल रहे।
इसके अलावा दुर्गापुर उद्योग फाउंडेशन, अंबर धारा फाउंडेशन, इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, अंडाल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स आदि सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया।इस आयोजन में मनोहर गुप्ता, केशव आचार्य, अभिजीत दास, मैत्रेयी दत्ता, राजन सिंह, दीपांकर महतो, अमित सिंह आदि की भूमिका सराहनीय रही। अतिथि के रूप में उपस्थित थे दुर्गापुर नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य रमा प्रसाद हालदार, समाजसेविका लक्खी महतो, मुनमुन सरकार, रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भरतिया आदि ने अपनी बातें रखीं और सम्मान पाने वालों का हौसला बढ़ाया।