समाजसेवी कमल कुमार दुगड़ एवं उद्योगपति मयंक जालान ‘दीपक ज्योति सम्मान’ से सम्मानित

कोलकाता : महानगर के प्रतिष्ठित ईस्ट बंगाल क्लब ने क्रीड़ा क्षेत्र में योगदान के लिए इस वर्ष समाजसेवी कमल कुमार दुगड़ और उद्योगपति मयंक जलन को ‘दीपक ज्योति सम्मान ’ से सम्मानित किया है।

गौरतलब है कि वर्ष 1920 में स्व. सुरेश चन्द्र चौधरी द्वारा स्थापित यह क्लब भारतीय फुटबॉल के सबसे पुराने और सबसे सफल क्लबों में से एक है। इस क्लब का खेल जगत में एक गौरवशाली इतिहास रहा है जिसने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते हैं। क्लब के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक वफादार प्रशंसकों का आधार भी है,
जिनकी संख्या करोड़ों में है, ये प्रशंसक इसे भारतीय फुटबॉल के सबसे बड़े और सबसे प्रतिष्ठित क्लबों में से एक बनाता है।

ईस्ट बंगाल क्लब समय-समय पर अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्र निर्माण में प्रेरक भूमिका निभाने वाले

उद्योग जगत के सुप्रसिद्ध उद्यमियों व खिलाड़ियों को‘दीपक ज्योति सम्मान’ पुरस्कार से अलंकृत करता है।

अभी तक भारत की जिन महान विभूतियों को यह सम्मान प्राप्त हुआ है उनमें रतन टाटा, मिल्खा सिंह, कपिल देव, सौरभ गांगुली, लियेण्डर पेस, झूलन गौस्वामी, डॉ. सुकुमार मुखर्जी तथा चंद्र शेखर घोष (चेयरमैन, बंधन बैंक) के नाम प्रमुख हैं।
इसी कड़ी में इस वर्ष यह सम्मान

पश्चिम बंगाल के सुप्रसिद्ध उद्योगपति केवेंटर ग्रुप के मयंक जालान को खुदीराम अनुशीलन केंद्र में आयोजित विशिष्ट समारोह में प्रदान किया गया, और साथ ही इस वर्ष से ईस्ट बंगाल क्लब द्वारा राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले विशिष्ट व्यक्तित्वों के लिए भी ‘दीपक ज्योति सम्मान’ पुरस्कार शुरू किया गया है। समाज सेवा के क्षेत्र में इस वर्ष के ‘दीपक ज्योति सम्मान’ के अलंकरण से विशिष्ट समाजसेवी कमल कुमार दुगड़ को ईस्ट बंगाल क्लब द्वारा अलंकृत किया गया।

यह पुरस्कार कमल दुगड़ को उनकी व्यापक और बहुआयामी सेवाओं के माध्यम से सिर्फ़ भारत ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर अपनी विशिष्ट और अनुकरणीय पहचान बनाने के लिए दिया गया है। अपनी भावाभिव्यक्ति में कमल दुगड़ ने यह सम्मान स्वीकार करते हुए इसे अपने गुरु युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के श्रीचरणों में समर्पित करते हुए कहा, ‘मैं इस सम्मान के लिए ईस्ट बंगाल क्लब को, उनके समस्त पदाधिकारियों को तथा ईस्ट बंगाल क्लब के लाखों – करोड़ों प्रशंसकों के आभारी हूँ । मैं इसे अपने जीवन के एक यादगार पल के रूप में संजो कर रखूँगा और आज पुनः अपने आप को संकल्पित करता हूँ कि जब भी कोई व्यक्ति सहयोग हेतु हमारे पास आयेगा, मैं दीपक की ज्योति की भाँति स्वयं आलोकित होकर जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन में छाये अँधियारे में प्रकाश की ज्योति प्रज्ज्वलित करने का समुचित प्रयास करता रहूँगा।’

सम्मान की इसी श्रृंखला में इस वर्ष चिकित्सा के क्षेत्र में विशिष्ट सेवाओं हेतु डॉ. शिवाजी बसु , कानून के क्षैत्र में पूर्व विधि विशेषज्ञ पूर्व एडवोकेट जनरल अनिन्द्य मित्रा, नृत्य कला के क्षेत्र में सुप्रसिद्ध नृत्यांगना एवं अभिनेत्री ममता शंकर, अभिनय कला के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान हेतु सुप्रसिद्ध अभिनेता सव्यसाची चक्रवर्ती, खेल जगत में अपने उल्लेखनीय योगदान हेतु सुप्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी आई. एम. विजयन को भी दीपक ज्योति सम्मान से अलंकृत किया गया।

इस अवसर पर पश्चिम बंगाल सरकार की वित्त एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. चन्द्रिमा भट्टाचार्या के अलावा अनेक राजनेता, समाज के विशिष्ट जन, खेल जगत के नामी हस्तियां तथा हज़ारों की संख्या में ईस्ट बंगाल क्लब के सदस्य, समर्थक एवं प्रशंसक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *