कोलकाता : बीरभूम जिला अंतर्गत मोहम्मद बाजार में 81 हजार जिलेटिन स्टिक और 27 हजार किलो अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटकों की बरामदगी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। उसका नाम मोहम्मद नूरजमान है। वह विकास भवन स्थित शिक्षा विभाग के मुख्यालय में काम करता है। शनिवार को एनआईए की ओर से जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है।
बताया गया है कि उसे शुक्रवार की शाम को गिरफ्तार किया गया था। उसके साथ दो अन्य अभियुक्तों को भी पकड़ा गया है। इनकी पहचान मेराजुद्दीन और रिंटू शेख के तौर पर हुई है।
एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि मेराजुद्दीन बीरभूम जिले के बाहुबली तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल का बेहद खास है। मंडल फिलहाल मवेशी तस्करी मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। इसके अलावा सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोहम्मद नूरजमान पर भी गंभीर आरोप है। दावा है कि राज्य पुलिस के भ्रष्ट अधिकारियों के साथ मिलकर वह विस्फोटकों की तस्करी करता रहा है। रिंटू को पहले ही मोहम्मद बाजार से गिरफ्तार किया गया था जबकि मेराजुद्दीन को रानीगंज से पकड़ा गया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल भारी मात्रा में जिलेटिन स्टिक और अमोनियम नाइट्रेट की खेप पकड़ी गई थी। इसी सिलसिले में एनआईए लगातार जांच कर रही थी। तीनों को कोर्ट में पेश कर 10 अप्रैल तक के लिए हिरासत में लिया गया है।