कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को घोषणा की है कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) को राज्य सरकार दूसरी जमीन मुहैया कराएगी। गुरुवार को कैब अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली मुख्यमंत्री से मिलने के लिए राज्य सचिवालय नवान्न पहुंचे। दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बैठक हुई। कयास लगाए जा रहे थे कि ईडन गार्डन में होने वाले आईपीएल मैच को लेकर मुख्यमंत्री के साथ गांगुली की चर्चा होगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। गांगुली से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने इस बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि आईपीएल को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है। राज्य सरकार ने कैब को एक जमीन दी थी जो जल भूमि होने की वजह से उसके इस्तेमाल में दिक्कत आ रही है। इसके लिए राज्य सरकार कैब को दूसरी जमीन देगी। उन्होंने कहा कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल की जरूरतों को देखना और पूरा करना हमारा काम है और इसमें पीछे नहीं हटेंगे।
उल्लेखनीय है कि अपराह्न के समय सौरभ गांगुली अचानक राज्य सचिवालय पहुंचे थे। कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार कोरोना के बाद पहली बार ईडन गार्डन में हो रहे मैच में 100 फीसदी दर्शकों की उपस्थिति की अनुमति मिली है। इस बीच बाकी देश के साथ पश्चिम बंगाल में भी महामारी की चौथी लहर के संकेत दिख रहे हैं। इसलिए दर्शकों की उपस्थिति के बारे में बातचीत हो सकती है लेकिन ममता ने कहा कि आईपीएल के बारे में कोई बात नहीं हुई है।