कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा का मानसून सत्र फिलहाल चल रहा है। शुक्रवार को सदन की कार्यवाही के दौरान बार-बार मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे विधायकों को अध्यक्ष विमान बनर्जी ने चेतावनी दी है। उन्होंने बार-बार ऐसा होते देख नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह विधानसभा के अंदर मोबाइल लेकर प्रवेश करना प्रतिबंधित कर देंगे।
दरअसल विधानसभा की कार्यवाही के दौरान कई विधायकों का फोन तेज आवाज में बज रहा था। करीब चार-पांच बार ऐसा होने के बाद अध्यक्ष नाराज हो गए। उन्होंने यह भी देखा कि कई विधायक सदन की कार्यवाही के बीच में ही फोन उठाकर बात कर रहे थे। इसे लेकर उन्होंने कहा कि मैं देख रहा हूं कि बार-बार ऐसा हो रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो निश्चित तौर पर विधानसभा में मोबाइल फोन लेकर प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी इसी तरह से मोबाइल फोन के इस्तेमाल की वजह से अध्यक्ष विमान बनर्जी ने विधानसभा में उसका इस्तेमाल प्रतिबंधित कर दिया था।