कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने अभूतपूर्व निर्णय लेते हुए दुर्गा पूजा से ऐन पहले राज्य विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया है। सूत्रों के अनुसार इस विशेष सत्र में विधायकों और मंत्रियों के बढ़े हुए भत्ते को लागू करने से संबंधित विधेयक पेश किये जाने की संभावना है।
राज्य विधानसभा सचिवालय के सूत्रों ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी है। बताया गया है कि दुर्गा पूजा में विधायकों और मंत्रियों को पूजा गिफ्ट के तौर पर यह सत्र आयोजित किया जाना है। एक दिवसीय सत्र में मंत्रियों और विधायकों की सैलरी बढ़ाने का फैसला बिल के रूप में पेश किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही मंत्रियों और विधायकों का वेतन बढ़ाने के फैसले की घोषणा कर चुकी हैं। लेकिन उस फैसले को लागू करने के लिए विधानसभा में बिल लाना होगा। सरकार पूजा से पहले विधायकों का वेतन बढ़ाना चाहती है। सोमवार को विधानसभा का सत्र आयोजित होगा। हालांकि इसमें विधायकों का भत्ता बढ़ाने का बिल पेश हो जाने के बाद भी इसका क्रियान्वयन राज्यपाल डॉक्टर सी वा आनंद बोस के हस्ताक्षर के बाद ही संभव हो सकेगा।