हावड़ा और रामपुरहाट के बीच चलेगी विशेष ट्रेन

कोलकाता : बीरभूम स्थित सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल तारापीठ से आने-जाने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा और रामपुरहाट के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। तारापीठ में कौशिक अमावस्या के मौके पर बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों की भीड़ संभालने के लिए पूर्व रेलवे ने हावड़ा और रामपुरहाट के बीच शुक्रवार से रविवार तक तीन दिनों के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

रेलवे सूत्रों के अनुसार स्पेशल ट्रेन हावड़ा से सुबह 5:45 बजे रवाना होकर सुबह 9.10 बजे रामपुरहाट पहुँचेगी और वापसी में रामपुरहाट से सुबह 11:30 बजे रवाना होकर अपराह्न 3.55 बजे हावड़ा पहुँचेगी। यह शेवड़ाफुली, बंडेल, बर्दवान, गुसकरा, बोलपुर और सांइथिया स्टेशनों पर रुकेगी। पूर्व रेलवे के सूत्रों के अनुसार, ट्रेन में सामान्य एवं द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *