कंपनी के लिस्टिंग के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में एमडी आदित्य तोदी, सीएफओ अमित सुल्तानिया, प्रमोद दयाल रूंगटा और निदेशक पुष्प दीप रूंगटा (बाएं से दाएं)
कोलकाता : कोलकाता स्थित Spinaroo Commercial मंगलवार को बीएसई एसएमई बोर्ड में सूचीबद्ध हो गई है।
इसका लिस्टिंग समारोह आज हिंदुस्तान क्लब में आयोजित किया गया। कंपनी ने पारंपरिक घंटी बजाने की रस्म के साथ इस प्रतिष्ठित समारोह का जश्न मनाया।
इस दौरान बीएसई पूर्वी क्षेत्र के प्रमुख Sandeep More मौजूद रहे।
यह कंपनी, पेपर कप, प्लेट, कप और प्लेट के अर्ध-तैयार माल, एल्यूमीनियम कंटेनर और होम फॉयल के निर्माण में लगी हुई है। कंपनी ने अपने आईपीओ से 10.17 करोड़ रुपये जुटाए और प्रीमियम ओपनिंग के बाद इसके शेयर 55 रुपये के उच्च मूल्य पर पहुँचे।