कोहली-रोहित के तूफान में उड़ी श्रीलंका टीम

– भारत ने श्रीलंका को 67 रन से हराया, 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

नयी दिल्ली : भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 67 रन से जीत लिया। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 373 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 8 विकेट खोकर 306 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत ने शानदार शुरुआत की। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की। गिल 70 और रोहित 83 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली ने 113 रन बनाए। इन तीनों बल्लेबाजों के शानदार योगदान के चलते भारत ने 373 रन का बड़ा स्कोर बनाया। इसके जवाब में श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले में 2 विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका के लिए वापसी मुश्किल थी। निशांका एक छोर पर खड़े थे, लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। निशांका 72 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच धनंजय डीसिल्वा ने 47 रन बनाए, लेकिन यह काफी नहीं थे। अंत में दासुन शनाका ने 108 रन की पारी खेली, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। शनाका एक छोर पर 108 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन श्रीलंकाई टीम 67 रन से मैच हार गई।

विराट कोहली ने घरेलू जमीन पर सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में की सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने घरेलू जमीन पर सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

कोहली ने यह उपलब्धि श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेल हासिल की। कोहली का यह 45वां और घरेलू जमीन पर 20वां एकदिवसीय शतक था। तेंदुलकर ने भी घरेलू जमीन पर 20 शतक लगाए हैं। इस सूची में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला तीसरे नम्बर पर हैं, जिनके नाम घरेलू जमीन पर 14 शतक हैं। कोहली का एकदिवसीय क्रिकेट में यह 45वां शतक है और वह एकदिनी क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले सचिन की बराबरी करने से केवल 4 शतक दूर हैं। सचिन के नाम 49 एकदिनी शतक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *